India vs New Zealand: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहल मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज रांची पहुंच जाएंगी। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल रेडिसन ब्लू पहुंचेगी। यहं उनका रहने इंतजाम किया गया है। दोनों टीमें (India vs New Zealand) गुरुवार को प्रैक्टिस करेंगी। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड का जेएससीए ग्राउंड पर यह दूसरा टी20 मुकाबला होगा। पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारत ने इस ग्राउंड पर खेले अपने तीनों मुकाबले जीते हैं।
हार्दिक पांड्या करेंगे भारत का नेतृत्व
जेएससीए स्टेडियम में पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच 12 फ़रवरी 2016 को भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था । दूसरा टी20 मैच 7 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। तीसरा टी20 19 नवम्बर 2021को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था। टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे। रोहित और विराट कोहली को आराम दिया गया है। झारखंड रणजी के खिलाड़ी ईशान किशन को टी20 में ओपनिंग का मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : Ind vs NZ ODI: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप, रोहित, गिल के शतकों के आगे किवी पस्त