India vs New Zealand T20 Ranchi रांची: राजधानी रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम (JSCA) में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 (India vs New Zealand T20 in Ranchi) मैच खेला जाएगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. जेएससीए(JSCA) ने टिकट का रेट चार्ट जारी कर दिया है. क्रिकेट प्रेमियों को इस मैच को देखने के लिए कम से कम हजार रुपए खर्च करने होंगे. टिकटों की बिक्री 24 से 26 जनवरी तक होगी. हमेशा की तरह वेस्टगेट की तरफ टिकटों की बिक्री की व्यवस्था की जा रही है.
टिकट दर
Wing-A – लोअर टियर के लिए 13 सौ रु
Wing-A – अपर टियर के लिए एक हजार रु
Wing-B – लोअर टियर के लिए अट्ठारह सौ रु
Wing-B – अपर टियर के लिए 14 सौ रु
Wing-C – अपर टियर के लिए एक हजार रु
Wing-D – लोअर टियर के लिए 17 सौ रु
Wing-D – अपर टियर के लिए 16 सौ रु
इसके अलावा नॉर्थ पवेलियन में मौजूद अमिताभ चौधरी पवेलियन के प्रीमियम टेरिस के लिए 2200 खर्च करने होंगे.
वीआईपी टिकटों के दर
टिकटों के लिए पांच कैटेगरी बनाया गया है जिसमें हॉस्पिटैलिटी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए अमिताभ चौधरी पवेलियन ने प्रेसिडेंट इनक्लोजर के लिए एक टिकट के बदले 10000 रुपए देने होंगे. इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी बॉक्स के लिए प्रति टिकट 5500 रुपए, कॉरपोरेट बॉक्स के लिए 4500 रुपए, कॉरपोरेट लाउंज के लिए 8000 रुपए और एमएस धोनी पवेलियन में लग्जरी पार्लर के एक टिकट के बदले 6000 रुपए खर्च करने होंगे.
27 जनवरी को होने जा रहे मैच के लिए दोनों टीमें 25 जनवरी को रांची पहुंच जाएंगी. हमेशा की तरह रांची के होटल रेडिसन ब्लू में खिलाड़ी और क्रू मेंबर के ठहरने की व्यवस्था होगी.
ये भी पढ़ें : Plane Crash in Nepal: नेपाल में 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य जारी