India vs New Zealand Ranchi T20 रांची: रांची में 27 जनवरी को इंडिया और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Ranchi T20) के बीच T20 मैच खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों के बीच मैच टिकट को लेकर अभी से ही मारामारी तेज हो गई है. इस मैच के लिए टिकटों के रेट भी(ticket rate) जारी कर दिए गए हैं. टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होगी. इस बार ऑनलाइन टिकट (online ticket) खरीदने के बाद उसे लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. ऑनलाइन टिकटों की होम डिलीवरी (home deliver)होगी.
1000 से लेकर 8000 तक के टिकट
मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.रांची में 27 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड टी20 मैच होना है. जेएससीए (JSCA)ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. बता दें कि भारत न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी को जेएससीए स्टेडियम में होने वाले टी-20 मुकाबले के लिए इस बार सबसे सस्ता 1000 का और सबसे महंगा 8000 रुपए का टिकट होगा.
ये भी पढ़ें :रांची में भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20, टिकटों की ब्रिकी इस दिन से होगी शुरू