India Vs England Test Series: Virat Kohli की जगह इस खिलाड़ी की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री, इंग्लैंड के ख‍िलाफ मिला बड़ा मौका

India Vs England Test Series

India Vs England Test Series: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे, ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया ने रजत पाटीदार (Rajat Patidar Team India) को टीम में शामिल किया है. रजत पाटीदार हैदराबाद में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वो मंगलवार शाम को BCCI के वार्षिक पुरस्कारों में भी शामिल हुए थे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली द्वारा व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अनुपलब्ध रहने के बाद मध्य प्रदेश के 30 वर्षीय बल्लेबाज को टीम में शामिल किया गया है. पाटीदार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, उन्होंने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन बनाए थे. उन्होंने लायंस के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 111 रन बनाए थे और पिछले साल के अंत में ए टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थे.

पाटीदार घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की टीम से खेलते हैं, वहीं हाल ही में साउथ अफ्रीका में उनका वनडे डेब्यू हुआ था. जहां उन्होंने एकमात्र मैच में 22 रन बनाए थे. यहां तब रजत ने पारी की शुरुआत की थी, पर इंग्लैंड के खिलाफ उनको मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है.

पुजारा और रहाणे पर लगा ब्रेक, सरफराज का इंतजार बढ़ा

पाटीदार के टीम इंडिया में सेलेक्शन का मतलब है कि इस समय चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के कर‍ियर पर एक तरह से ब्रेक लग गया है, वहीं मुंबई के ही बल्लेबाज सरफराज खान के लिए इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया है. सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में पिछले दो रणजी सीजन में अपने बल्ले से धूम मचाकर रख दी थी.

इससे पहले रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया, जिससे पाटीदार के टीम इंडिया में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया.

ये भी पढ़ें: 16 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का हो गया ऐलान! चुनाव आयोग के वायरल पत्र से आम चुनाव की चर्चा हुई आम

India Vs England Test Series