एक बार फिर झारखंड की राजधानी रांची का जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम (JSCA Cricket Stadium) में इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आपस में मैच खेलेगी. बता दें कि अगले 30 नवंबर को इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत होगी.
भारतीय टीम को इस साल वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करनी है, जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने शेड्यूल तय कर लिया है. भारतीय पुरुष टीम अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट पंजाब के मोहाली में खेला जाएगा. फिर दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 10-14 अक्टूबर के दौरान होगा. इसके बाद भारत नवंबर 2025 में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगा.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पहली बार गुवाहाटी में कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट मैच 22-26 नवंबर के दौरान खेला जाएगा.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में (JSCA Cricket Stadium) होगा. जबकि दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तम में खेला जाएगा. इसके बाद टी20 मुकाबले 9, 11, 14, 17, 19 दिसंबर को क्रमशः कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे .
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : IPL 2025: RCB ने KKR को 7 विकेट से हराकर किया सीजन का धमाकेदार आगाज, ‘किंग’ कोहली ने खेली शानदार पारी