समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रोजगार

India Post Office GDS Recruitment 2023: बिना परीक्षा दिये 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, भरे जायेंगे जीडीएस के 40889 पद

India Post Office GDS Recruitment: Big chance for 10th pass without exam

Post Office GDS Recruitment: India Post Office 10वीं पास छात्रों के लिए नौकरी करने का बड़ा मौका दे रहा है। India Post Office जीडीएस के 40889 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर चुका है और 27 जनवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 निर्धारित है। GDS  यानी ग्रामीण डाक सेवक के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस में 40889 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। भर्ती झारखंड और बिहार समेत पूरे देश में होगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी India Post Office की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि के बाद अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार 17 फरवरी से 19 फरवरी तक कर सकते हैं।

झारखंड-बिहार के लिए कितने पद
  • झारखंड – कुल पद 1590 (हिन्दी)
  • बिहार – कुल पद – 1461 (हिन्दी)
शैक्षणिक योग्यता

इंडिया पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा के ज्ञान के साथ 10वीं कक्षा में अनिवार्य रूप से वैकल्पिक विषय भी होना चाहिए।

आयु सीमा

इंडिया पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 16 फरवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

आवेदन शुल्क

इंडिया पोस्ट ऑफिस ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से होगा।

चयन प्रक्रिया

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 में परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन सीधे 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीद है इंडिया पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2023 का रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थियों का सिलेक्शन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान

इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन में वेतनमान का विवरण नहीं दिया गया है। सिर्फ इतना बताया गया है वेतम विभिन्न पदों के आधार पर दिया जायेगा।

आधिकारिक वेबसाइट

indiapostgdsonline.gov.in

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: धनबाद के कुमारधुबी बाजार में भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

Post Office GDS Recruitment

Related posts

हजारीबाग पुलिस के हाथ लगा 25 लाख का इनामी प्रद्युम्न शर्मा, बिहार ने भी रखा है इनाम

Pramod Kumar

Jharkhand: सभी जरूरतमंद यूनिवर्सल पेंशन योजना से जुड़ेंगे, हर माह की 5 तारीख को मिलेगी पेंशन

Manoj Singh

Jharkhand: 9 अक्टूबर को मैच देखने जा रहे हैं, पहले जान लें रांची का ट्रैफिक प्लान!

Pramod Kumar