बेंगलुरू टेस्ट में भारत हार के कगार पर, न्यूजीलैंड को 107 रनों का टार्गेट

भारतीय टीम अच्छा खेलते-खेलते अचानक लड़खड़ा गयी। ऐसी लड़खड़ाई की हार के कगार पर पहुंच गयी है। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम हार के कगार पर खड़ी है। पहली पारी में 46 रनों पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अपनी क्षमता का परिचय दिया, लेकिन पूरी टीम 462 रनों पर आउट हो गयी। हालांकि 462 रन अपने आप में एक बेहतरीन स्कोर है, लेकिन इस स्कोर के बाद भी भारतीय टीम अपनी विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को 107 रनों का ही टार्गेट दे पायी। यानी पहले दिन का खेल बारिश से धुल जाने के बाद न्यूजीलैंड चार दिनों में ही यह मैच जीत लेगा।

भारत टीम को पहली पारी में 46 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने जमकर बल्लेबाजी तो की, लेकिन बाद के खेल में किवी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारतीय टीम को 462 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

दूसरी पारी में भारत के लिए सरफराज और ऋषभ पंत ने बढ़िया बल्लेबाजी की। बीच में बारिश के कारण कुछ घंटों के लिए खेल रुका भी। बारिश के बाद खेल शुरू हुआ तो सरफराज ने तेज खेलते हुए 150 रन पूरा किया। सरफराज और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी हुई। पंत 99 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। विलियम ओ’रोर्के ने भी तीन विकेट लिये। एजाज पटेल 2 विकेट लेने में सफल रहे। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू जरूर की, लेकिन सिर्फ 4 गेंदें खेलने के बाद चौथे दिन का खेल रोकना पड़ा। न्यूजीलैंड ने अभी तक कोई रन नहीं बनाया है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस- झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: इस बार भी जमशेदपुर पूर्वी बनेगी हॉट सीट, निर्दलीय भी बनायेंगे मुकाबला रोमांचक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *