‘बॉक्सिंग’ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया चित, अब तो WTC के फाइनल में पहुंचना हो गया मुश्किल!

आखिरकार पांच दिनों तक लम्बे चले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार गयी है। यह हार भारत के लिए बहुत महंगी पड़ने वाली है, क्योंकि अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में अब उसका पहुंचना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच सोमवार को समाप्त हुआ। मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑल आउट कर दिया। भारत को पूरी दिन के बचे हुए खेल में 340 रनों की जीत का लक्ष्य मिला था। यह लक्ष्य इस ग्राउंड के 148 वर्षों के इतिहास का सबसे चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था। क्योंकि इस ग्राउंड पर 1928 में इंगलैंड ने 332 रनों का लक्ष्य हासिल कर जो रिकॉर्ड बनाया है, वह अब तक नहीं टूटा है।

खैर, उम्मीद थी कि टीम इंडिया यह भले न जीत सके, लेकिन मैच को ड्रॉ तो करा ही सकती थी। लेकिन यह भी नहीं हुआ। भारतीय टीम की दूसरी पारी का पूरा संघर्ष यशस्वी जायसवाल के इर्द-गिर्द घूमता रहा जिन्होंने 208 गेंदों में 84 रनों की संघर्षपूर्ण पारी नहीं खेली होती तो सम्भव था कि यह मैच और भी पहले समाप्त हो सकता था। इसके बाद भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत का 30 रनों का स्कोर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। और पूरी टीम 155 रनों पर ढेर हो गयी और ऑस्ट्रेलिया 184 रनों से बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत गया। पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 खिलाड़ियों को आउट किया। 2 विकेट नाथन लियोन ने लिया। 1-1 विकेट मिचेल स्ट्रैक और ट्रेविस हेड के खाते में गये। मेलबोर्न टेस्ट में परिणाम आने के बाद ऑस्ट्रेलिया अब सीरीज में 2-1 से आगे है।

WTC फाइनल में पहुंचने की भारत की क्या हैं सम्भवनाएं?

2024 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के लिए काफी अच्छा कहा जा सकता है। अच्छा इस दृष्टि से क्योंकि ‘चोकर्स’ का ठप्पा लेकर घूमने वाली दक्षिण अफ्रीका इस साल दो विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। पहला T-20 विश्व कप प्रतियोगिता और दूसरा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) बता दें कि इसी साल T-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत भारत के साथ हुई थी, एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में वह 7 रनों से हार गया था। अब उसने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को पाकिस्तान को चित करते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा।

दक्षिण अफ्रीका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है और उसने इस प्रतियोगिता में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। अब सवाल है कि दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला किस टीम से होगा। तो, भारत ने यह टेस्ट हार कर अपने लिए मुश्किलें बढ़ा ली हैं। अब भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट का ही मौका है और ऑस्ट्रेलिया को अभी कुल 3 टेस्ट मैच खेलने हैं। उसके 2 टेस्ट श्रीलंका के साथ भी हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया जो कि इस समय विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में दूसरे स्थान पर उसके पास अपने जीत का औसत और बेहतर करने का भी मौका है। इन दोनों टीमों से इतर श्रीलंका भी इस कतार में है, लेकिन उसकी सम्भावनाएं थोड़ी क्षीण प्रतीत हो रही हैं। कुल मिलाकर भारत के फाइनल में पहुंचने की सम्भावाएं इसी बात पर टिकी हैं कि वह 3 जनवरी से सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया से दोनों टेस्ट जीत जाये। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का औसत कम होता है तो शायद भारत अपने लिए सम्भावनाएं तलाश सकता है। आज समाप्त हुए मेलबोर्न टेस्ट ड्रा नहीं करा पाना भी भारत के लिए नुकसानदेह साबित होगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: नये साल का जश्न मनाना सख्त नाजायज! चश्मे दरफ्ता बरेली शरीफ ने जारी कर दिया फतवा