न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
21 साल पहले अदिति गोवित्रीकर ने जो कारनामा कर दिया था, वही कारनामा सरगम कौशल ने किया है। सरगम कौशल ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया। दुनियाभर के 63 देशों की महिला प्रतिभागियों के बीच सरगन ने यह कारनामा किया है। इसकी आधिकारिक घोषणा ‘मिसेज इंडिया पेजेंट’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने की है।
बता दें कि मिसेज वर्ल्ड शादीशुदा महिलाओं का ब्यूटी कॉन्टेस्ट है। जिसकी शुरुआत 1984 में हुई थी। हालांकि यह पहले मिसेज अमेरिका के नाम से जानी जाती थी जिसे बाद में इस प्रतियोगिता का नाम मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड बन कर दिया गया। 1988 में मिसेज वुमन ऑफ द वर्ल्ड के नाम से आयोजित प्रतियोगिता का पहला खिताब श्रीलंका की रोजी सेनायायाके ने जीता था।
टीचर हैं जम्मू-कश्मीर की सरगम कौशल
32 साल की सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट ग्रेजुएशन सरगम विशाखापट्टनम में बतौर टीचर भी काम कर चुकी हैं। सरगम ने 2018 में शादी की थी, उनके पति इंडियन नेवी में हैं।
डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने 21 साल पहले जीता था क्राउन
भारत के लिए पहली बार मिसेज वर्ल्ड का क्राउन जीतने वाली डॉ. अदिति गोवित्रीकर ने 2001 में मिसेज यह खिताब हासिल किया था। अदिति एक एक्ट्रेस भी हैं, उन्होंने भेजा फ्राई, दे दना दन, स्माइल प्लीज जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 2022 के पेजेंट में अदिति ज्यूरी मेंबर में शामिल हुई थीं।
यह भी पढ़ें: Bihar: विधानसभा में भाजपा की एक ही मांग, सारण शराबकांड में आश्रितों को मिले मुआवजा, जांच भी होनी चाहिए