IND vs NZ Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मैच को 168 रन से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 234 रन बनाए. शुभमन गिल ने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 12.1 ओवर में 66 रनों पर सिमट गई.
भारतीय टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने एक ही मैच में कई सारे रिकॉर्ड बनाकर दिग्गजों के अलावा फैन्स को भी अपना कायल कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में गिल अपना करियर का छठा टी20 मैच खेलने के लिए उतरे थे. इस मैच से पहले उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में फिफ्टी तक नहीं लगाई थी.
मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद टी20 मैच में गिल ने एक ऐसी तूफानी पारी खेली, जिसे कीवी टीम कभी भूला नहीं सकेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने 63 बॉल पर 126 रनों की आतिशी पारी खेली. गिल ने 35 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी. इसके बाद अगली 19 बॉल पर शतक पूरा कर लिया.
गिल ने 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
अपनी इस पारी के दौरान शुभमन गिल ने 7 छक्के और 12 चौके जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा. गिल ने टेस्ट में एक और वनडे में 4 शतक लगाए हैं. अब उन्होंने टी20 में भी शतक जमा दिया है. उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डबल सेंचुरी और एक शतक जमाया था. अब कीवी टीम के खिलाफ ही टी20 में शतक जमा दिया है.
गिल टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय
टी20 इंटरनेशनल में शुभमन गिल 126 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत सभी दिग्गज भारतीयों को पीछे छोड़ दिया है. अब तक टी20 इंटरनेशनल में सिर्फ 7 बल्लेबाज ही शतक लगा सके हैं. यह प्लेयर गिल, कोहली, रोहित के अलावा सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और दीपक हु्ड्डा हैं.
ये भी पढ़ें – Budget 2023-24: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा केन्द्रीय बजट 2023-24 एक नजर में
IND vs NZ Shubman