समाचार प्लस
Breaking खेल झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Asian Women Hockey Championship के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कोरिया को 2-0 से हराया, सलीमा ने फिर किया कमाल

राजधानी रांची में झारखंड वूमेंस asian women hockey championship के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कोरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. लीग में अपराजेय भारत ने विजयी अभियान जारी रखते हुए शनिवार को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में कोरिया को 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. रविवार को खिताब के लिए भारत का मुकाबला जापान से होगा.

मुकाबले में पहला गोल पहले क्वार्टर के 11वें मिनट में आया. भारत की सलीमा टेटे ने जापान के डिफेंस को भेदकर शानदार फील्ड गोल किया. मुकाबले के 19वें मिनट में भारत ने एक और गोल कर जापान के मनोबल को तोड़ दिया. वैष्णवी विट्ठल फाल्के ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. पहले हाफ में भारत के 2-0 की लीड लेने के बाद दूसरे हाफ में दोनों टीम गोल करने में असमर्थ रहीं. इस मैच में भारत को 6 पेनाल्टी कॉर्नर मिले, वही कोरिया को 3 पेनाल्टी कॉर्नर मिले. वहीं कोरिया और चाइना के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला होगा.