भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के रद्द होने का खतरा! बारिश से धुला मैच तो किसको होगा फायदा!

India and England semi-final match in danger of being cancelled!

27 जून को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंगलैंड की भिड़ंत होनी है। यह मैच प्रोविडेंस गुयाना में भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे खेला जाना है। लेकिन इस मैच को लेकर निराशाजनक खबर आ रही है कि मैच बारिश के कारण रद्द भी हो सकता है। तब सवाल यह उठता है कि अगर यह मैच रद्द होता है तो फायदे में कौन टीम होगी।

बता दें कि भारत सुपर 8 ग्रुप मैच में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा है। यहां तक पहुंचने के लिए उसने खिताब की प्रबल दावेदार टीमें से से एक ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया है।

वहीं, इंग्लैंड दूसरे सुपर 8 ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही है। इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका तीन मैच जीत कर शीर्ष पर है। टी20 विश्व कप 2024 की बात करें तो सेमीफाइनल तक पहुंचने की इंग्लैंड की जर्नी आसान नहीं रही है। अब तक की जर्नी में वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हार चुकी है। स्कॉटलैंड जैसे आसान मुकाबले वाले मैच में बारिश के कारण अंक बांटने पड़े। फिर भी वह सेमीफाइनल में पहुंच गया।

टूर्नामेंट जब अपने अंतिम मुकाम तक पहुंचने वाला है। भारत और इंगलैंड के सेमीफाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। गुयाना के मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार, 25 जून और 26 जून को बारिश की भविष्यवाणी तो की ही गयी है, 27 जून को सुबह में बारिश होगी और दोपहर में आंधी आने का पूर्वानुमान जताया गया है।

ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है तो किस टीम को इसका फायदा मिलेगा। ऐसे में भारतीय टीम को ही फायदा मिलेगा। क्योंकि भारतीय टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। ग्रुप राउंड में बारिश के कारण एक मैच में अंक बांटने पड़े हैं। जबकि इंगलैंड ग्रुप राउंड में एक मैच हार चुकी है और सुपर 8 में भी उसे दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में सुपर 8 के अंकों के आधार पर ही पीछे रहने के कारण इंगलैंड को बिना खेले ही सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ सकता है। खैर, यह तो 27 जून को ही पता चलेगा कि सेमीफाइनल मैच हो पायेगा भी या नहीं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: ओम बिरला दूसरी बार बने लोकसभाध्यक्ष, विपक्ष ने वोटिंग ने नहीं लिया भाग