निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी के परिवार ने संभाली प्रचार का कमान, झोंकी ताकत

Dilip Singh Namdhari

Dilip Singh Namdhari: चुनावी मौसम में जीत की होड़ में प्रत्याशी ही नहीं, बल्कि उनका परिवार भी मैदान में उतर चुका है और प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है । डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप सिंह नामधारी (Dilip Singh Namdhari)  के  परिवार  का  समर्थन चुनावी रणनीति में एक नई धार ला रही है । परिवार का यह उत्साह और समर्थन, जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और चुनावी रेस में अलग बता रहा है । कहीं जनसभाओं में जोरदार भाषण, तो कहीं डोर-टू-डोर संपर्क अभियान—हर जगह प्रत्याशी के परिवार के लोग पूरे जोश के साथ समर्थन जुटा रहे हैं ।

दिख रहा है परिवार का जुड़ाव

प्रत्याशी के परिवार के लोगों का मानना है कि उनका समर्थन ही जीत की राह आसान बना रहा है। लोग भी इस जोश और अपनेपन को देखकर प्रत्याशी की ओर खिंचते चले जा रहे हैं। परिवार का यह जुड़ाव प्रत्याशी को अन्य प्रतिस्पर्धियों से एक कदम आगे बढ़ा रहा है ।

परिवार के सदस्य घर-घर जा रहे हैं

वहीं क्षेत्र के वोटरों का कहना है कि जिस तरह से प्रत्याशी के करीबी उनके लिए वोट मांग रहे हैं, उसने पूरे इलाके में चर्चा बटोर ली है। लोगों से सीधा जुड़ने और समर्थन हासिल करने के लिए प्रत्याशी के परिवार के सदस्य घर-घर जा रहे हैं और चुनावी सभाओं में जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं । वहीं क्षेत्र के लोगो का कहना है कि जनता का समर्थन उनके साथ है और दिलीप सिंह नामधारी जीत की दौड़ में सबसे आगे हैं ।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड-बिहार 

ये भी पढ़ें : PM Modi का रांची में आज मेगा रोड शो, जानें शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्या होंगे बदलाव?

Dilip Singh Namdhari