IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कोलोंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा. यह मैच पहले मंगलवार को खेला जाने वाला था लेकिन भारतीय खिलाड़ी कृणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इसे postpone कर दिया गया था. इसके बाद कृणाल के संपर्क में आए खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया गया था. बुधवार को को जब सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी तो आज ये मैच खेला जायेगा.
कौन सा खिलाड़ी लेगा कृणाल की जगह
कृणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद वो इस सीरीज से बाहर हो चुके है. अब सवाल ये है की उनकी जगह टीम में किसको मिलेगी, श्रीलंका दौरे के आखिरी मैच में कृष्णप्पा गौतम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की कृणाल की जगह इन्हें मिल सकती है और ये इनका T20 इंटरनेशनल में डेब्यू मैच बन सकता है.
कृणाल नही जा सकेंगे घर
श्रीलंका की मेडिकल सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल के तहत कृणाल अपने बाकि साथियों के साथ 30 जुलाई को वापिस अपने देश नही लौट पाएंगे. उन्हें कम्पलसरी आइसोलेशन पूरा कर RT PCR की रिपोर्ट नेगेटिव आने का इंतज़ार करना होगा.
IND vs SL: दोनों टी20 टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और भुवनेश्वर कुमार।
श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, अशेन बंडारा, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, इशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रमा, असित फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा, इसुरू उदाना, मिनोद भानुका, लाहिरू उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, पथुम निसानका, चरिथ असालंका और वानिन्दु हसारंगा।
इसे भी पढ़ें : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री की केंद्र से डिमांड, इन्हें मिले पद्म विभूषण का सम्मानIND vs SL: