IND vs SL T20 2024: टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, श्रीलंका को 43 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से आगे

IND vs SL T20 2024

IND vs SL T20 2024: तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 213 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 19.2 ओवर में 170 रन पर ही सिमट गई. श्रीलंका की ओर से पथुमनिसांका ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. उन्होंने 20वेंओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटका. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

जायसवाल और गिल ने भारत को दी मजबूत शुरुआत

भारत की शुरुआत शानदार रही. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 74 रनों की शुरुआती साझेदारी की. जायसवाल रोके नहीं रुक रहे थे और पावर प्ले में ही टीम के स्कोर को 70 के पार पहुंचा दिया. भारत को पहला झटका गिल के रूप में पावर प्ले में ही लगा. छठे ओवर में गिल 34 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद अगले ही ओवर में जायसवाल भी पवेलियन लौट गसे. उन्होंने 21 गेंद पर 40 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और पंत ने टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई.

भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम के लिए 84 रनों की शुरुआती साझेदारी की. यह साझेदारी अर्शदीप सिंह ने मेंडिस को आउट कर तोड़ी, लेकिन दूसरे छोर से निसांका लगातार बड़े शॉट लगाते रहे. उन्होंने 48 गेंद पर 79 रन बनाए और 15वें ओवर में आउट हुए. उनके आउट होने के बाद श्रीलंका की कोई भी जोड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई. सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

ये भी पढ़ें: संतोष गंगवार बनाये गए झारखंड के नए राज्यपाल, जानिए अबतक का राजनीतिक सफर

IND vs SL T20 2024