न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने नये साल की शुरुआत जीत के साथ की है।
मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में T20 मुकाबले में श्रीलंका पर 2 रनों की नजदीकी जीत दर्ज करने में टीम इंडिया सफल रही।
भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाज बेदम तो नहीं दिखे,
करीब पहुंच कर जीत का स्वाद नहीं चख सके।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन बनाये,
श्रीलंकाई टीम इस जीत के लक्ष्य के करीब पहुंच कर जीत हासिल नहीं कर सकी।
श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी।
इससे पहले दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल के 38 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाने में सफल रहा।
जबकि एक समय श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत के पांच विकेट 94 रन पर ही चटका दिए थे,
लेकिन हुड्डा ने 23 गेंदों में 41 रन और अक्षर ने 20 गेंद की नाबाद पारी में 31 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में मदद की।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: सम्मेद शिखर पर झामुमो-भाजपा में छिड़ी रार, खुद को बता रहे पाक-साफ