IND vs SA World Cup 2023: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला (IND vs SA World Cup 2023) कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है . टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. भारत और साउथ अफ्रीका में से आज जो भी टीम जीतेगी वह पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर दावा मजबूत कर लेगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में ( IND vs SA World Cup 2023) शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में ईशान किशन प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठेंगे. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे.
नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव को उतरेंगे
नंबर 4 पर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए उतरेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर 5 पर बैटिंग के लिए उतरेंगे. टीम इंडिया नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव को उतारेगी. नंबर 7 पर खतरनाक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. रवींद्र जडेजा अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और घातक लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
अंडर लाइट्स चेज करना एक चुनौती- साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी ही करने का फैसला लेता और उनकी टीम की मजबूती भी पहले बल्लेबाजी है, बावुमा ने कहा, अंडर लाइट्स चेज करना उनके लिए एक चुनौती होगी. साउथ अफ़्रीका में टीम में एक बदलाव हुआ है. गेराल्ड कोएत्जी की जगह तबरेज शम्सी की टीम में वापसी हुई है.
प्लेइंग इलेवन भारत
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
प्लेइंग इलेवन दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : विराट कोहली बर्थडे पर तीसरी बार खेलेंगे मैच, तोड़ेंगे महारिकॉर्ड?
Team India,