समाचार प्लस
Breaking खेल फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IND vs SA World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की शानदार जीत, 243 रन से हराया

IND vs SA World Cup 2023

IND vs SA World Cup 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया के अजेय रहने का सिलसिला जारी है. भारत लगातार आठ जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है और अब यह भी तय हो गया कि भारत शीर्ष पर ही रहेगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, यह टीम भी पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन यह हार दक्षिण अफ्रीका के मनोबल के लिए बेहद नुकसानदेह होगी.

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाया और सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान रोहित ने 40 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी. सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यानसेन ने बनाए. उनके अलावा डुसेन ने 13 रन और बावुमा-मिलर ने 11-11 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले. मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: कोहली के बराबर भी रन नहीं बना सकी पूरी अफ्रीकी टीम, भारत बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी

IND vs SA World Cup 2023