समाचार प्लस
Breaking खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IND vs SA World Cup 2023:  साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ कौन सी चाल चलेगा भारत? क्या प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव?

IND vs SA World Cup 2023

IND vs SA World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 में भारत का आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ है. इस मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर अपना विजय रथ जारी रखते हुए लगातार आठवीं जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कोशिश जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने की होगी. दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं, लेकिन दोनों के बीच जंग खुद को सबसे बेहतर टीम साबित करने की होगी.

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और भारत के लिए यह खबर चिंता बढ़ाने वाली है. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए थे और उनके जाने के बाद टीम में जगह बनाने वाले मोहम्मद शमी ने लाजवाब प्रदर्शन किया. तीन मुकाबलों में 14 विकेट लेकर शमी भारतीय गेंदबाजी की जान बने हुए हैं, लेकिन टीम इंडिया का संतुलन ठीक नहीं है. मौजूदा समय में भारतीय टीम छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के साथ खेल रही है. ऐसे में किसी मुकाबले के दौरान किसी भी गेंदबाज को चोट लगने पर या किसी गेंदबाज का खराब दिन होने पर भारत मुश्किल में फंस सकता है. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में छठे गेंदबाज का होना बेहद जरूरी है. ऐसे में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ टीम में बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं.

भारतीय टीम में सिर्फ श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. इनके बाहर जाने पर रविचंद्रन अश्विन या शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. ये दोनों गेंदबाजी के साथ थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. वहीं, मध्यक्रम में ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है. क्योंकि भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और ईशान को भी टीम मैनेजमेंट मौका देना चाहेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर वह सेमीफाइनल और फाइनल मैच से पहले लय में रहें.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोइत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

ये भी पढ़ें: ED ने कई IAS अधिकारियों के ठिकानों पर की छापेमारी, 11 करोड़ नकद और सामान किया जब्त

IND vs SA World Cup 2023