IND vs PAK: आज दुबई में होगी भारत और पाकिस्तान की महाभिड़ंत, जानें कब और कहां देख पाएंगे LIVE MATCH

IND vs PAK

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार यानी की आज खेला जाएगा. ये मैच दुबई में खेला जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की शानदार शुरुआत की थी. अब टीम इंडिया की नजरें जहां सेमीफाइनल पर टिकी हुई हैं. वहीं पाकिस्तान के सामने टूर्नामेंट में बने रहने की चुनौती है.

लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर टीम इंडिया इस मैच को हार गई तो फिर क्या होगा. भारतीय टीम के इस वक्त पहले मैच में जीत के वक्त 2 अंक हैं और वो ग्रुप ए में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया अगर पाकिस्तान को हरा देगी तो काफी हद तक उसको सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा. लेकिन अगर टीम हारी तो फिर ग्रुप ए पूरी तरह फंस जाएगा.

टीम इंडिया अगर हारी तो फिर उसके और पाकिस्तान के 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 2 अंक हो जाएंगे. वहीं फिर न्यूजीलैंड की टीम का सेमीफाइनल में जाना थोड़ा आसान हो जाएगा. फिर भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पेंच नेट रन रेट को लेकर फंस जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया को सीधे तरीके से सेमीफाइनल में जाना है तो पाकिस्तान को आज हराना ही होगा.

कब और कहां देख सकते भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच फ्री

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर इस मुकाबले की शुरुआत होगी जिसमें 2 बजे टॉस होगा. इस मैच का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है. वहीं मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैंस जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. फैंस को इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा जिसके बाद वह मैच का मजा फ्री में ले सकते हैं. वहीं अपने स्मार्ट टीवी पर भी वह इस मैच का आनंद ले सकते हैं. इस मुकाबले में फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में कॉमेंट्री का आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 को मंजूरी, 1588 नामांकन प्राप्त हुए

IND vs PAK