FIH Hockey Olympic Qualifier: जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से भारत से जीता सेमिफाइनल का मुकाबला

IND vs GER: भारत और जर्मनी के बीच एफआइएच महिला ओलिंपिक क्वालीफायर में एक अहम सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की हार के साथ ही भारत के लिए ओलंपिक में क्वालीफाई करने की राहें और भी मुश्किल हो गई है।

Ind ger hockey

भारतीय महिलाओं को गुरुवार को महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी ने रांची के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2-1 से जीत हासिल कर पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया है। वहीं इस टूर्नामेंट में अमेरिका के खिलाफ उनका फाइनल मैच खेला जाएगा।

Ind ger hockey

टीम इंडिया के पास एक आखिरी मौका

भारतीय टीम के पास अभी भी पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल करने का आखिरी मौका है अगर वह तीसरे स्थान के प्लेऑफ में जापान को हरा देती है। जपान के साथ उनका यह अहम मुकाबला 19 जनवरी को खेला जाएगा। यह मैच इसी स्टेडियम में खेला जाना है।

इसे भी पढें: इंडिया-जर्मनी का Hockey मैच देखने पहुंचे रांची के लाल Mahendra Singh Dhoni, फैंस में बढ़ा रोमांच