IND vs ENG Test Match: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत दौरे पर हैं. यहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए आज (8 फरवरी) भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 15-19 फरवरी के बीच राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले आज बीसीसीआई सीरीज के बाकी बचे 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है.
विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली निजी कारणों के चलते पहले दो टेस्ट मैच से ब्रेक लिया था. अब देखना होगा कि वह आखिरी तीन टेस्ट के लिए उपलब्ध होते हैं या नहीं, सभी की नजरें इस पर टिकी हुई है. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी होगी या नहीं, इस पर भी फैंस की नजरें हैं. बता दें कि रवींद्र जडेजा और केएल राहुल हैदराबाद टेस्ट मैच खेलने के बाद चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 15 फरवरी से तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. ऐसे में टीम इंडिया फिलहाल 9 दिन के छुट्टी पर है. इस ब्रेक में इंग्लैंड की टीम भी भारत में नहीं रुकेगी. वे सीरीज के बाकी मैचों की तैयारी के लिए अबू धाबी जाएगी.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता के घर पर हुई ED की छापेमारी, बड़े नेताओं से जुड़ रहा नाम, मचा हडकंप
IND vs ENG Test Match