ND vs BAN LIVE Score Champions trophy: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। हालांकि, शुरुआत अच्छी नहीं मिली। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले पिछले वनडे की प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी आए हैं, वहीं वरुण चक्रवर्ती की जगह रवींद्र जडेजा को चुना गया है। भारत की प्लेइंग XI में दूसरे पेसर हर्षित राणा होंगे। वहीं स्पिनर की तिकड़ी में जडेजा का साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव देंगे। भारत के टॉप-6 फिक्स है।
IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका
बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में दूसरा झटका दूसरे ही ओवर में लगा। नजमुल हसन शांतो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनको हर्षित राणा ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश को लगा पहला झटका, शमी ने चटकाया विकेट
बांग्लादेश की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब मोहम्मद शमी ने एक अंदर आती गेंद पर सौम्य सरकार को चलता किया। उनका कैच केएल राहुल ने पकड़ा। वे एक रन ही बना सके।
IND vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। तंजीद हसन और सौम्य सरकार क्रीज पर आए हैं। मोहम्मद शमी पहला ओवर फेंक रहे हैं।