IND vs AUS Women 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया में पुरुष टीम के हारने के बाद अब भारतीय महिला टीम को भी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंडिया को 123 रनों से हरा दिया है।जॉर्जिया वोल और एलिस पैरी के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 122 रन से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। युवा बल्लेबाज जॉर्जिया वोल महज 87 गेंद में 101 रन की पारी के साथ करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रहीं. यह उनके करियर का दूसरा मैच था. दूसरी ओर, एलिस पैरी ने 75 गेंद में छह छक्के और सात चौकों की मदद से 105 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों पर दबदबा कायम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर आठ विकेट पर 371 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 45.5 ओवर में 249 रन पर समेट दिया.
एलिस पैरी ने रचा इतिहास
एलिस पैरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7,000 रन और 300 विकेट का डबल हासिल करने वाली इतिहास की पहली क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारूपों में 7,080 रन बनाए हैं और 330 विकेट लिए हैं. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वनडे में 4,064 रन, टी20 में 2,088 रन और टेस्ट में 928 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20में 126 विकेट, वनडे में 165 और टेस्ट में 39 विकेट भी लिए हैं.
बड़ी पारी नहीं खेल पाईं ऋचा, जेमिमा और हरमनप्रीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम मैच में कभी मजबूत स्थिति मे नहीं दिखी. पारी का आगाज करने उतरी ऋचा घोष ने 72 गेंद में 54 रन बनाए लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज (43) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (38) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. मिन्नू मनी ने आखिरी ओवरों में 45 गेंद में नाबाद 46 रन बनाए, लेकिन उनका यह योगदान टीम की हार के अंतर को ही कम कर पाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए अनाबेल सदरलैंड ने 8.5 ओवरों में 38 रन देकर चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था. सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को पर्थ के वाका मैदान पर खेला जाएगा.
न्यूज़ डेस्क / समाचार प्लस,झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया पहुंची U-19 Asia Cup के फाइनल में, बिहार के वैभव ने फिर किया कमाल