समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय खेल देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से हराया, सिर्फ 11 ओवर में ही हासिल कर लिया लक्ष्य

image source : social media

IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। विशाखापट्टनम में मिली इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। वह पहला वनडे मुंबई में हारा था। अब सीरीज 1-1 की बराबरी (IND vs AUS 2nd ODI)पर आ गई है। तीसरा और आखिरी मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा।

तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा

इस जीत (IND vs AUS 2nd ODI)के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत मुंबई में पहला वनडे जीता था।  तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा। यह मैच एक तरह से फाइनल होगा। तीसरे वनडे को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी।

फ्लॉप रहे ये खिलाड़ी  

टीम इंडिया के युवा शुभमन गिल  लगातार दूसरे मैच में भी फ्लॉप रहे. विशाखापट्टनम में शुभमन गिल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन वह 2 गेंदों का सामना करते हुए बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. सूर्यकुमार यादव एक बार फिर शून्य पर आउट हो गए. इस मैच में हार्दिक पांड्या के बल्ले से रन नहीं निकले . साथ-साथ गेंदबाजी भी ख़राब की. हार्दिक पांड्या  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बनाये. वहीं, उन्होंने 1 ओवर में ही 18 रन दे डाले. मोहम्मद सिराज भी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 37 रन दिए. वह एक भी विकेट नहीं ले सके. 11 में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने 16 और रोहित शर्मा ने 13 रन बनाए. केएल राहुल नौ और हार्दिक पांड्या एक रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने पांच और सीन एबॉट ने तीन विकेट लिए. नाथन एलिस को दो सफलता मिली.

ये भी पढ़ें : ”यात्रा लंबी थी…”, घर पहुंची दिल्ली पुलिस से बोले Rahul Gandhi

Related posts

यही राजनीति है? बयान न दिया तो राजनेता कैसा! जुबानी जंग में फिर फंसे रघुवर दास और सरयू राय

Pramod Kumar

Bihar: नवादा में अपराधियों के हौसले सातवें आसमान पर, डॉक्टर दंपती पर चलायीं ताबड़तोड़ गोलियां

Pramod Kumar

Upendra Kushwaha को मिली वाई प्लस सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

Manoj Singh