न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला 2-0 से जीत ली है। टॉस जीत कर कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए कहा। इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर समेट दिया। शमी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या ने 16 रन पर दो विकेट विकेट लिये। स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर ने भी दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड की पारी शुरुआत ही बेहद खराब रही। उसके पांच बल्लेबाज मात्र 15 रनों पर ही पैवेलियन लौट गये। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों में 36,माइकल ब्रेसवेल ने 30 गेंदों में 22 और मिचेल सेंटनर ने 39 गेंदों में 27 रन बनाकर न्यूजीलैंड का स्कोर किसी तरह 100 के पार पहुंचाया।
109 रनों के मामूली से लक्ष्य को हासिल करने में भारत को कोई परेशानी नहीं हुई। उसने मात्र 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने जहां अर्द्धशतक (51) बनाया, वहीं शुभमन गिल 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों ने 72 रनों की ठोस शुरुआत टीम को दी।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: रघुवर दास ने ली परीक्षा हेमंत सोरेन ने किया पास, 1542 अभ्यर्थी बन गये पंचायत सचिव
https://samacharplusjhbr.com/jharkhand-raghuvar-took-the-exam-hemant-passed-1542-became-panchayat-secretary/