समाचार प्लस
Breaking अंतरराष्ट्रीय देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

IND A vs PAK A Final: भारत ए की शर्मनाक हार, पाकिस्तान ए ने 128 रनों से हराकर जीता इमर्जिंग एशिया कप का खिताब

image source : social media

IND A vs PAK A Final कोलंबो : पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप (IND A vs PAK A Final) का खिताब जीत लिया है. कोलंबो में खेले गए फाइनल में उसने भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दी. भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 352 रन बनाए थे. तैयाब ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रन की पारी खेली थी. जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन पर सिमट गई. अभिषेक शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका. अभिषेक ने 51 गेंदों में 61 रन की पारी खेली.

इस मैच में 71 गेंद में 108 रन की तूफानी पारी खेलने वाले पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज तैयब ताहिर को प्लेयर ऑफ द मैच (IND A vs PAK A Final) पुरस्कार से नवाजा गया.

पाकिस्तान की बड़ी जीत

पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल (IND A vs PAK A Final) में भारत को 128 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 353 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए भारतीय टीम 40 ओवर में मात्र 224 रन पर सिमट गई.

फाइनल में मिली हार इस संस्करण में टीम इंडिया की पहली हार
फाइनल में हार इमर्जिंग एशिया कप के इस संस्करण में टीम इंडिया की पहली हार रही है। ग्रुप स्टेज में भारत ने अपने पहले मैच में यूएई-ए को आठ विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को नौ विकेट से शिकस्त दी। तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। यह मैच यश ढुल की टीम ने आठ विकेट से जीता। साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली थी। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया था। भारत को टूर्नामेंट में एकमात्र हार पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिली।

ये भी पढ़ें : Twitter की नीली चिड़िया के दिन अब गए, जल्द ही बदल सकता है Social Media Platform Twitter का LOGO, मस्क ने ट्वीट कर चौंकाया