Income Tax Rule: यदि आप Cash Withdrawal करने वाले हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है, क्योंकि इनकम टैक्स (Income Tax) ने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है.
कल यानी 26 मई से हो रहा बदलाव
कल से इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग एक बड़े नियम में बदलाव कर रहा है. अब नए नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति किसी एक वित्त वर्ष में बैंक या पोस्ट ऑफिस में 20 लाख रुपये या इससे ज्यादा की नकदी जमा करता है तो उसे अनिवार्य रूप से पैन (PAN) और आधार (Aadhaar) जमा करना होगा.
CBDT ने नए नियम जारी किए
इनकम टैक्स (15th Aamendment) रूल्स, 2022 के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने नए नियम जारी कर दिए हैं, जो कल यानी 26 मई से लागू हो रहे हैं. हालांकि इस नियम को नोटिफाई कर दिया गया है.
20 लाख रुपये कैश जमा करने और इतनी ही राशि निकालने पर पैन- आधार का लिंक जरूरी
यदि कोई व्यक्ति एक वित्त वर्ष में एक या एक से ज्यादा खाते में अगर कोई 20 लाख रुपये कैश जमा करता है तो उसे पैन-आधार जमा करना होगा. एक वित्त वर्ष में किसी बैंकिंग कंपनी या को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में किसी एक या एक से ज्यादा अकाउंट से 20 लाख रुपये निकालने पर भी पैन आधार का लिंक होना जरूरी होगा. बैंकिंग कंपनी, को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस में करंट अकाउंट या कैश क्रेडिट अकाउंट खोलने पर भी पैन-आधार देना होगा.
करंट अकाउंट खोलने के लिए भी जरूरी होगा PAN
अगर कोई करंट अकाउंट खोलता है तो उसके लिए भी Pan Card अनिवार्य होगा.
अगर किसी का बैंक अकाउंट पहले से पैन से लिंक हैं, फिर भी उसे लेनदेन के लिए पैन-आधार लिंक कराना होगा.
ये भी पढ़ें : Baramulla में आतंक के खिलाफ बड़ा एक्शन, तीन PAK आतंकी मार गिराए गए, एक जवान शहीद