आयकर विभाग की बड़ी दबिश, सीएम हेमंत के सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के कई ठिकानों को खंगाला

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले आयकर विभाग की एक बड़ी दबिश देखने को मिल रही है। यहां JSCA के आजीवन सदस्य सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव और उनकी पत्नी के रांची और जमशेदपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है। जानकारी के मुताबिक, रांची के अशोक नगर रोड नंबर 4 के सामने स्थित सुनील श्रीवास्तव के घर पर और जमशेदपुर के अंजानिया इस्पात सहित अन्य ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की गयी है। आयकर की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने सुनील श्रीवास्तव, उनके परिवार के सदस्यों और उनसे जुड़े कुल 16-17 जगहों पर छापेमारी की है.। वहीं सरायकेला जिले के गम्हरिया स्थित अंजनिया इस्पात कंपनी, JMM के केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी के आवास और कार्यालय समेत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित व्यवसायी गोविंद पारीख के कारखाने में भी इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी शुरू की है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी पिछले महीने आयकर विभाग ने झारखंड के कई कारोबारियों के घर छापेमारी की थी। जिसमें बताया गया था कि चुनाव फंडिंग के लिए बड़े पैमाने पर कालाधन जमा किया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले राजधानी के दो स्कूलों से कैश भी बरामद किए गए थे। इसलिए समझा जा रहा है कि ताजा छापेमारी भी चुनावी फंडिंगको लेकर की गयी है। हालांकि इन छापेमारियों में आयकर टीम को क्या मिला है, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। वैसे भी झारखंड निर्वाचन आयोग के दावों के अनुसार अब तक के अभियानों में 150 करोड़ के अधिक की अवैध सम्पत्ति जब्त की जा चुकी है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: रांची एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी से की मुलाक़ात

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *