बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र से आपसी रंजिश में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और घर में घुसकर मारपीट की वारदात सामने आई है.इस घटना में एक लड़की सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
होली के दिन किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
खूनी संघर्ष का यह मामला हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह पंचायत के गोदह गांव की है.घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक होली के दिन किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत हसनपुर थाने में की गई थी और थाने में मामला दर्ज होने के बाद पहले तो आरोपियों ने घर पर जमकर पथराव किया, उसके बाद घर में घुसकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर परिवार के 3 लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. जिसमें एक लड़की घायल हो गई है. सभी हमलावर मारपीट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
आनन-फानन में अन्य ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति को समस्तीपुर रेफर किया गया. घटना की सूचना हसनपुर थाना को भी दी गई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
ये भी पढ़ें : देश में कोरोना की सारी पाबंदियां खत्म, अब केवल दो गज दूरी और मास्क है जरूरी