रामगढ़ में उग्रवादियों ने CCL कर्मी को मारी गोली, JCB को किया आग के हवाले

ramgarh news, ramgarh crime news, crime news update

रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित उरीमारी न्यू बिरसा कोल डिपो में उग्रवादियों ने जमकर तांडव मचाया है। उग्रवादियों ने पहले पांच राउंड फायरिंग की और उसके बाद कोल डिपो में लगे जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। वहीं दो जेसीबी सहित तीन हाईवा में तोड़फोड़ भी की। एक गोली सीसीएल कर्मी को भी लगी है। मामले की सूचना के बाद थाना प्रभारी रामकुमाराम पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आते थे उग्रवादी वहां से फरार हो गये। पूरे मामले में उरीमारी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रांची जिला के हिंदेगीर छापर से 10 लोगों को हिरासत में लिया और पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।