Nalanda crowd thrashed police: नालंदा: 11वीं की छात्रा जो परीक्षा में शामिल होने के लिए साइकिल से कचहरिया जा रही थी, की चंडी जाने वाली सड़क पर टेंपो पर सवार बदमाशों द्वारा उसके दुपट्टा खींच ली गई जिससे वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और टेंपो से कुचलकर घायल हो गई। बाद में छात्रा की मौत हो गई ।इससे नालंदा में गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट कर दी (Nalanda crowd thrashed police)। हालात इतने बिगड़े की पुलिस को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के हथकट्टा मोड़ के पास का है।
भीड़ ने की जवानों की पिटाई
जानकारी के मुताबिक गुस्साई भीड़ को काबू करने के लिए थानाध्यक्ष ने आत्म रक्षा में हवा में गोलियां दागने की कोशिश की थी। लेकिन दो बार मिस फायर हो गया। इस घटना के बाद रिवॉल्वर छीने जाने की आशंका बढ़ गई थी। यह भांप थानाध्यक्ष वहां से बचकर भाग निकले। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक दारोगा विश्वनाथ यादव को मौके पर फिर भेजा गया। चूंकि विश्वनाथ यादव हिलसा थाना में सेवा दे चुके थे। इसलिए उन्हें यह विश्वास था कि पुरानी जान पहचान से वो भीड़ को समझने में सफल होंगे। लेकिन भीड़ ने उनकी और साथ रहे जवानों की पिटाई कर दी।
महिला सिपाही जान बचकर भागी
जैसा वीडियो में भी दिख रहा है, भीड़ पुलिस वालों को घेरे हुए है। पुलिस वाला किसी से फोन पर बात कर रहा है। उसके साथ महिला सिपाही भी मौजूद है। थोड़ी देर में भीड़ बेकाबू हो जाती है और पुलिस पर हमला कर देती है। अपनी जान बचाने के लिए पुलिस वाले भागते दिख रहे हैं। गांव वाले लाठी-डंडे लेकर उनके पीछे दौड़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें :साहिबगंज में जल्द शुरू होगी Boat Ambulance, मरीजों को पानी में ही मिलेंगी ये सारी सुविधाएं