समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

झारखंड में संक्रमण और संक्रमितों के आंकड़ों ने बढ़ायी चिंता, जबकि देश में घट रहे कोरोना के मामले

In Jharkhand, the number of infected people increased the concern, while the cases of corona are decreasing in the country.

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

झारखंड में कोरोना धीरे-धीरे ही सही अपने पांव पसार रहा है। सोमवार को एक दिन में आये 27 नये केस के मुकाबले पिछले 24 घंटे में 43 नए केस सामने आए हैं। यह आंकड़ा आने के बाद झारखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह आंकड़ा जारी किया है।

किस जिले में कितने संक्रमित

ताजा आंकड़ों के अनुसार रांची और गुमला में 9-9, देवघर में 8, पश्चिमी सिंहभूम ( चाईबासा) में 8, पलामू और रामगढ़ में 3.-3, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर), लोहरदगा और पाकुड़ में 2.-2 और हजारीबाग में 1 नये मरीज सामने आये हैं। इस दौरान 28 मरीज ठीक भी हुए हैं। राज्य में सबसे अधिक 63 केस रांची में एक्टिव है।

देश में लगातार घट रहे कोरोना के मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या भले ही बढ़ रही है, लेकिन देश में पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण में गिरावट देखी जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े जारी किये हैं उसमें देश में कोरोना वायरस के 7,633 नए केस सामने आये हैं। कोरोना की ताजा पॉजिटिविटी रेट 3.62 प्रतिशत हो गयी है। सोमवार को कोरोना वायरस के 9000 से हजार ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए गए थे। यानी कोरोना के नए मामलों में आज भी कमी देखी गई।

18 सितम्बर, 2023 को कोरोना के आंकड़े
  • राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ (95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं
  • बीते चौबीस घंटों में 749 टीके लगाए गए
  • भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 61,233 है
  • सक्रिय मामलों की दर 0.14 प्रतिशत है
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है
  • बीते चौबीस घंटों में 6,702 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,42,42,474 है
  • पिछले 24 घंटों में 7,633 नए मामले सामने आए
  • दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.62 प्रतिशत है
  • साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 5.04 प्रतिशत है
  • अब तक 92.43 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 2,11,029 जांच की गई

यह भी पढ़ें: Trikut Ropeway Accident: झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा काउंटर एफिडेविट, 16 मई को होगी अगली सुनवाई

Related posts

‘मेरे भाई, पिता, चाचा को योगी और अखिलेश ने मरवाया’, भाजपा-सपा को न दें वोट, अतीक के बेटे अली का लेटर वायरल

Pramod Kumar

Electric Scooter- Bike अब इस तारीख से हो जाएंगे और ज्यादा महंगे, सरकार ने कम कर दी सब्सिडी

Manoj Singh

अधिसूचना के बाद भी फंसी है डिप्टी कलेक्टर से SDO पद पर प्रोन्नति, हाईकोर्ट में याचिका दायर

Pramod Kumar