न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
सरला बिरला विश्वविद्यालय के सिविल एंड इंफॉर्मेशन इंजीनियरिंग एवम मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम ग्रीन टेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल एनवायरमेंट में विश्व के प्रख्यात प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए के सिविल एंड एनवायरनमेंटल इंजिनियरिंग के प्रोफेसर पीटर जैफ जो कि सरला बिरला विश्वविद्यालय के एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर भी हैं, ने डीफ्लोरिनैशन ऑफ़ पीएफओए एंड पीएफओएस बाय एसिडिमिक्रोबियम एसपी स्ट्रेन ए6 एंड द डेवलपमेंट ऑफ नोवेल पीएफएएस बायोरीमिडिएशन टेक्निक्स टॉपिक पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रिसर्च की अपार संभावनाएं हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, यूएसए के सिविल एंड एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर पीटर जैफ का एफडीपी में स्वागत करते हुए व्याख्यान देने के लिए धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़ें: Big Breaking: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के नये चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ