न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड में तो ईडी एक्शन में है है, छत्तीसगढ़ पर भी उसकी नजर पड़ गयी है। सिर्फ नजर ही नहीं पड़ी है बड़ी कार्रवाई भी कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सचिव सौम्या चौरसिया पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिकंजा कसा है। सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर ली है। ईडी ने इन सभी आरोपियों की करीब 152.31 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। छत्तीसगढ़ में प्रति टन कोयले की ढुलाई में 25 रुपए की उगाही का इन पर आरोप है।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: चूल्हा जलाकर सो गया था दंपती, सुबह पाया गया मृत