न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
देश का आम बजट अब कुछ ही दिनों बाद पेश होने वाला है। आमजन की हर बार बजट से कुछ न कुछ उम्मीदें रहती हैं, इस बार भी रहेंगी। इस बार कई सेक्टर में छूट के साथ एक और चीज में छूट की जिज्ञासा लोगों में जरूर होगी और वह है इलेक्ट्रिक व्हीकल। देश के बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन वैसे तो दिखने लगे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार की उम्मीदों के अनुरूप भी लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से कतरा रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहन के कई फीचर्स और सुरक्षा को लेकर लोगों में आशंका अब भी बनी हुई है। किन्तु केन्द्र सरकार पर्यावरण के लिहाज से इलेक्ट्रिक वाहनों पर खासा जोर दे रही है, इसलिए समझा जा रहा है कि इस बार के आम बजट में इलेट्रिक वाहनों पर कुछ विशेष रियायत मिल सकती है।
सूत्रों दावा कर रहे हैं कि इस बार बजट में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की चांदी होने वाली है। सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर सब्सिडी से लेकर चार्जिंग प्वाइंट तक के लिए की खास योजना है।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार का क्या है प्लान?
- 2023 के बजट में इलेक्ट्रिक वाहन खरीद पर सरकार कुछ सब्सिडी का ऐलान कर सकती है।
- ज्यादा प्रदूषित शहरों, जैसे- दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में हर 3 किमी पर चार्जिंग प्वाइंट्स स्थापित करने की योजना।
- यूपी की तर्ज पर रोड टैक्स में छूट की उम्मीद।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के मुरैना में दो विमान टकराये, सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त