तीरंदाजी में झारखंड की दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में, भजन कुमारी बाहर

In archery, Deepika Kumari of Jharkhand entered the quarterfinals, Bhajan Kumari was out

पेरिस ओलंपिक में 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में भारत की उम्मीदें टूटने के बाद अब देश की उम्मीदें तीरंदाजी में झारखंड की दीपिका कुमारी से लग गयी है। दीपिका कुमारी जर्मनी की मिचेल क्रोपेन को 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। दीपिका कुमारी के प्री-क्वार्टरफाइनल जीतने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने 27-24, 27-27, 26-25, 27-29, 27-27 से हराते हुए मिचेल क्रोपेन के 4 अंकों के मुकाबले 6 अंक अर्जित करते हुए अगले राउंड में प्रवेश किया।

इसी स्पर्द्धा में भजन कुमारी से भी पदक की उम्मीदें देश को थीं। लेकिन भजन कुमारी इंडोनेशिया की डियानन्दा कोरोनिसा 5-6 से हार स्पर्द्धा से बाहर हो गयीं। भजन कुमारी 28-29, 27-25, 26-28, 28-28, 27-26 से कड़ा संघर्ष किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: झारखंड में अपराधी बेलगाम, दारोगा की हत्या के बाद डीजीपी बोले- पुलिस सुधारे अपनी कार्य-प्रणाल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *