IPL के 18वें साल में RCB की 18 नं. जर्सी करेगी कमाल, CSK हमेशा भारी रहा है तो क्या हुआ?

शुक्रवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियि में IPL 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमें 34वीं बार आमने सामने होंगी। ये दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, एक ही सवाल सामने होता है, अबकी बाजी कौन मारेगा? इसका जवाब पिछला रिकॉर्ड देगा। आज से पहले दोनों ही टीमें एक दूसरे से 33 बार भिड़ चुकी हैं, इसमें बाजी महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का ही पलड़ा भारी रहा है। बेंगलुरू ने जहां 11 बार जीत हासिल की है, वहीं, चेन्नई ने 21 बार अपनी बादशाहत साबित की है।

इस रिकॉर्ड से भी आगे अगर जाया जाये तो चेन्नई का प्रदर्शन बेंगलुरू पर हमेशा हावी रहा है। बेंगलुरू की टीम जहां 18वीं बार टूर्नामेंट खेल रही है, वहीं, चेन्नई का यह 16वां आईपीएल है। 2026 और 2016 में भ्रष्टाचार के कारणों से उसे दो साल के लिए निलंबित कर दिया था। पिछले 17 वर्षों में जब-जब भी दोनों टीमों ने आईपीएल खेला है, इसमें एक बार ऐसा हुआ है कि बेंगलुरू चेन्नई से ज्यादा मैच जीते हैं। जबकि अधिकांश बार या तो दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते, दो से ज्यादा मुकाबलों में चेन्नई का ही पलड़ा भारी रहा है।

  • 2008 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2009 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -2
  • 2010 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2011 चेन्नई सुपर किंग्स -3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2012 चेन्नई सुपर किंग्स -1 एक मैच रद्द
  • 2013 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2014 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2015 चेन्नई सुपर किंग्स -3 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -0
  • 2016 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निलंबित रही
  • 2017 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निलंबित रही
  • 2018 चेन्नई सुपर किंग्स -2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -0
  • 2019 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2020 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2021 चेन्नई सुपर किंग्स -2 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -0
  • 2022 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1
  • 2023 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -0
  • 2024 चेन्नई सुपर किंग्स -1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू -1

अबकी बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराया आसान नहीं!

यह तो रिकॉर्ड की और पिछली बातें हैं। लेकिन इस बार बेंगलुरू की टीम जिस तेवर के साथ उतरी है, और अपने पहले ही मैच में उसने जो तेवर दिखाया है, उससे यह लग रहा है कि अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाने वाली आरसीबी के इरादे कुछ और हैं। जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स की बात होती है चर्चा सबसे ज्यादा महेन्द्र सिंह धोनी की होती है। उसी प्रकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू में चर्चा विराट कोहली की होती है। 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग फ्लॉप चल रहे विराट कोहली एक बार फिर से रंग में आ चुके हैं। हाल ही में सम्पन्न हुई चैम्पियन्स ट्रॉफी पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते हुए पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद आईपीएल 2025 के कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पहले ही मैच में झंडा गाड़ दिया था। विराट जिस लय में इन दिनों खेल रहे हैं, वह न सिर्फ धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्कि दूसरी टीमों के लिए भी एक बड़ी चुनौती है।

विराट जिनकी जर्सी नम्बर 18 है, उन्होंने अपने पहले ही मैच में सभी टीमों को चेता दिया है कि आईपीएल का 18वां संस्करण उनके रहते दूसरी टीमों के लिए आसान नहीं होने वाला है। बता दें की 2024 में रॉयल चैलेंजर्स की महिला टीम ने महिलाओं प्रीमियर लीग जीता था, पुरुषों की टीम भी जीत के ट्राफी के नजदीक पहुंच कर चूक गयी थी।

कैसा रहा है चेपक की पिच का मिजाज

चेन्नई के चेपक की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गेंद बल्ले पर अटक जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी मुश्किल हो जाता है।  एम चिदंबरम स्टेडियम मैदान पर अब तक कुल 78 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें से बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 32 मैच जीते हैं।

न्यूज डेस्क/समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: