पाकिस्तान में सत्ता के बड़े उलटफेर के बाद अब इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) अब देश की सभी असेंबली से इस्तीफा देगी. इसकी शुरुआत नेशनल असेंबली से होकर सभी असेंबली तक पहुंचेगी. इस फैसले के बारे में पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि हम अगले कुछ महीनों में नए सिरे से चुनावों की ओर बढ़ेंगे.
सरकार गिरने के बाद PTI का बड़ा फैसला
बता दें कि पीटीआई की तरफ से यह घोषणा पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के एक दिन बाद आई है. पीटीआई के कई अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान के साथ ‘बनी गाला’ में पीटीआई की केंद्रीय कोर कार्यकारी समिति (सीईसी) की बैठक हुई जहां पूरी स्थिति का विश्लेषण किया गया.
सीईसी ने इमरान से सिफारिश की थी
उन्होंने कहा कि सीईसी ने खान से सिफारिश की थी कि पीटीआई को नेशनल असेंबली से शुरू होने वाली विधान सभाओं से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर शहबाज शरीफ के नामांकन पत्रों पर हमारी आपत्ति का समाधान नहीं किया गया तो हम कल इस्तीफा दे देंगे.’
फवाद ने शहबाज पर बोला हमला
पीटीआई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को नामित किया है. विरोधियों पर हमला बोलते हुए फवाद ने कहा कि यह बहुत बड़ा अन्याय है कि शहबाज जिस दिन धनशोधन के मामले में आरोपित होंगे, उसी दिन प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ेंगे.
शहबाज पर आ सकता है बड़ा फैसला
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के लिए इससे ज्यादा अपमानजनक और क्या हो सकता है कि शहबाज जैसे व्यक्ति को उसका मुखिया बना दिया जाए. यह उल्लेख करना उचित है कि संघीय जांच एजेंसी की एक विशेष अदालत (सेंट्रल- I) सोमवार (11 अप्रैल) को 14 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शहबाज और बेटे हमजा को आरोपित कर सकती है.’
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के अगले प्रधान मंत्री की दौड़ में Shehbaz Sharif आगे, ऐसा है सियासी सफर