पाकिस्तान में हिंसक हुए इमरान समर्थक, 6 गार्ड्स को कुचल कर मारा, शूट एट साइट का ऑर्डर

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों का मार्च पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मार्च को रोकने के लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से काफी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गयी थी, लेकिन इमरान समर्थकों ने बड़ी संख्या में इस्लामाबाद में मार्च किया। हद तो तब हो गयी जब इमरान समर्थक यह भीड़ हिंसक हो गयी। हिंसक भी इतनी की उसने 4 पाकिस्तानी रेंजर्स की जान भी ले ही। इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद में घुसे थे। इमरान के समर्थकों ने श्रीनगर हाईवे पर रेंजर्स को गाड़ियों के नीचे कुचल दिया। जिसमें 4 पैराट्रूपर्स की मौत हो गयी।

रिपोर्ट के मुताबिक, हमलों में अब तक 4 रेंजर्स और दो पुलिस अधिकारियों की जान जा चुकी है। जबकि अबतक 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

इतनी बड़ी घटना होने के बाद सरकार ने भी अपना रुख कड़ा कर लिया है। अनुच्छेद 245 (पाकिस्तानी धारा) के तहत पाकिस्तानी सेना को बुलाया गया है और अशांति और आतंकवादियों से सख्ती से निपटने के लिए सख्त आदेश जारी किए गए हैं। उपद्रव मचाने वालों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस ऐलान के बाद भी प्रदर्शनकारी पीछे हटने को तैयार नहीं है। उन्होंने इमरान की रिहाई की मांग के साथ ही संसद तक मार्च निकालकर धरना देने का ऐलान किया है।

सरकार ने PTI को विरोध-प्रदर्शन खत्म करने या शहर से बाहर ले जाने के लिए कहा है, लेकिन बुशरा बीबी ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने PTI समर्थकों को उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र से दूर रहने को कहा और गंभीर परिणाम की चेतावनी दी। बता दें कि 72साल के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं। उन्होंने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: हार से निराश बाबूलाल छोड़ना चाहते हैं अध्यक्ष पद, हार की भी ली जिम्मेदारी