Jharkhand: हेमंत के खिलाफ ईडी के दायर शिकायत वाद पर आज अहम सुनवाई

जमीन घोटाले से जुड़े  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रांची सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए कोर्ट में जो शिकायत वाद दर्ज करवाई है, उस पर शुक्रवार को अहम सुनवाई होने वाली है। दरअसल, ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री को बार-बार जो समन भेजा था जिसका बार-बार उल्लंघन किये जाने को लेकर यह शिकायत वाद दर्ज कराया गया है। बता दें कि निचली अदालत द्वारा समन जारी किये जाने के आदेश को हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन को अलग-अलग तारीखों में 10 बार समन जारी किया था, लेकिन हेमंत सोरेन सिर्फ दो समन पर पेश हुए थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: T20 WC 2024: इंग्लैंड को बुरी तरह हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *