Samachar Plus news impact: धनबाद रेल मंडल मे यात्रियों की बदहाल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाचार प्लस झारखण्ड- बिहार (samachar plus jharkhand bihar) ने खबर प्रसारित किया था जिसमें धनबाद रेल मंडल (Dhanbad Railway Division) के आरपीफ की गंभीरता को लेकर सवाल खड़े किए गए थे. समाचार प्लस की इस खबर पर धनबाद रेल मंडल प्रशासन ने ट्विटर के माध्यम से संज्ञान लेते हुए कहा कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है.
बता दें कि धनबाद रेल मंडल में लाखों रुपये खर्च कर धनबाद रेल मंडल ने लगेज स्कैनर और व्हीकल स्कैनर लगाए गए पर यह उपयोगी साबित नहीं हो रहा है. यात्री बिना लगेज स्कैन किए ही स्टेशन मे प्रवेश कर रहें हैँ. इक्का दुक्का को छोड़ दे तो यात्री बिना स्कैन के ही प्रवेश द्वार से लगेज और खुद आराम से प्रवेश कर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.
Dhanbad रेल मंडल की सुरक्षा भगवान भरोसे, क्या कह रहें लोग, सुनिए
Video linkhttps://t.co/NicpsHwifn#dhanbadnews #DhanbadRailway #jharkhandnews @dc_dhanbad @RailNf @RailMinIndia pic.twitter.com/wQ3NH1trDs
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 6, 2023
ये भी पढ़ें : Bihar:रेल इंजन के बाद अब रेल ट्रैक की चोरी, 2 किमी रेल पटरी उखाड़ ले गए चोर