मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 51.17 करोड़ रुपए से अधिक के अवैध सामान और नकदी जब्त की जा चुकी है। आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामलों में अब तक 16 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। गौरतलब है कि 17 अक्टूबर तक राज्य में जब्त की गई संपत्ति की कुल राशि 38 लाख रुपए थी, जो महज आठ दिनों में तेजी से बढ़कर 51 करोड़ तक पहुंच गई है। जब्ती की इस बढ़ती रफ्तार से स्पष्ट है कि चुनाव आयोग का सख्त नियंत्रण और कड़ी नजर राज्य में अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। यह संकेत है कि जैसे-जैसे चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।