साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के जरिए की गई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने साहिबगंज के डीसी (DC of Sahibganj) राम निवास यादव (Ram Niwas Yadav) को समन भेजकर पूछताछ के लिए एजेंसी के रांची दफ्तर में बुलाया है. जानकारी के मुताबिक 23 जनवरी यानी आज ईडी (ED)ने साहिबगंज डीसी को पूछताछ के लिए बुलाया . आज वह इडी के समक्ष पेश हुए हैं. साहिबगंज ईडी साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ कर रही है .एजेंसी के एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर में साहिबगंज डीसी को अवैध खनन से जुड़े सवालों का सामना करना पड़ेगा.
अवैध खनन का है मामला
साल 2020 के बाद भारी पैमाने पर साहिबगंज में अवैध खनन (Illegal Mining Case) हुआ है. ईडी ने खुलासा किया है कि बीते दो ढाई सालों में साहिबगंज में अवैध खनन के जरिए 100 करोड़ की अवैध कमाई की गई. जिला में डीसी अवैध खनन रोकने वाली एक्शन टीम के प्रमुख होते हैं, ऐसे में उनके द्वारा किए गए कार्रवाईयों पर भी ईडी जानकारी ले सकती है. ईडी ने डीसी रामनिवास यादव को बीते 17 जनवरी को समन भेज कर 23 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस बुलाया है. इसके अलावा साहिबगंज में अवैध खनन (Illegal Mining Case) और परिवहन के मामले की जांच में कई नए तथ्य सामने आए हैं. उन सब को लेकर साहिबगंज डीसी से पूछताछ हो सकती है .
ये भी पढ़ें : नेताजी का झारखंड से रिश्ता…, देश में आखिरी बार झारखंड के इसी स्टेशन पर देखे गए थे नेताजी सुभाषचंद्र बोस