समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर साहिबगंज

Illegal Mining Case: अवैध खनन मामले में साहिबगंज DC से सोमवार को ED करेगी पूछताछ

Illegal Mining Case: मनी-लांड्रिंग (money laundering) के तहत चल रही जांच में ईडी साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव (Sahibganj DC Ramniwas yadav) से दोबारा पूछताछ करेगा। वहीं जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डा. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ईडी (ED) के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचेंगे। सोमवार को दोनों से पूछताछ होनी है।

1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में पूछताछ होगी

साहिबगंज के उपायुक्त से संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन (Illegal Mining Case) मामले में पूछताछ होगी। इसके अलावा, डा. इरफान अंसारी से राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार गिराने की साजिश रचने के मामले में अब तक सामने आए तथ्यों के आधार पर ईडी जानकारी लेगी।

 इन बिंदुओं पर ईडी लेगी जानकारी

साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव से ईडी ने बीते 23 जनवरी को सात घंटे तक पूछताछ की थी। उनसे संताल के क्षेत्र में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। लगभग सभी सवालों के जवाब में डीसी ने ईडी को बताया था कि वे फाइल देखकर ही कुछ बोल पाएंगे। इसके लिए उन्होंने ईडी से वक्त मांगा था।अब उन्हें छह फरवरी को ईडी के सामने उपस्थित होना है, जिसके लिए उन्हें उसी दिन समन कर दिया गया था। साहिबगंज के उपायुक्त पर आरोप है कि उन्होंने अपने जिला क्षेत्र में अवैध खनन को बढ़ावा दिया और उसे रोकने की कोई कोशिश नहीं की।

 ये भी पढ़ें : झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर बरसे अमित शाह, कह दिया देश की सबसे भ्रष्ट सरकार

 

Related posts

देश बच्चों की वैक्सीन के लिए है तैयार, टीका लगे या नहीं विशेषज्ञों के अलग-अलग विचार

Pramod Kumar

Confusion से बेहतर है जान लें सामान्य सर्दी-जुकाम और ओमीक्रॉन में क्या है अंतर?

Pramod Kumar

झारखंड में 18 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, राहुल कुमार सिंहा बने रांची डीसी

Sumeet Roy