बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार की सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसे देखकर लोग कयास लग रहे हैं कि इलियाना प्रेग्नेंट हैं। इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं और अपना प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट किया है. साथ ही वह (Ileana D’Cruz) जल्द अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है’
इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक में न्यू बॉर्न बेबी का बॉडीसूट नजर आ रहा है, जिस पर लिखा हुआ है, ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है।’ वहीं, दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट देखने को मिल रहा है, जिस पर ‘ममा’ लिखा हुआ है।

इलियाना के जरिए साझा किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया जगत में हलचल मचा दी है। साथ ही लोग इसे देखकर उन्हें बधाइयां देने लगे हैं।

‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग’
एक्ट्रेस ने पिक्चर्स को साझा करते हुए चौंकाने वाला कैप्शन भी दिया है। इलियाना ने लिखा है, ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं’।’ इलियाना का यह पोस्ट देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। साथ ही उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इलियाना शादीशुदा नहीं हैं, ऐसे में लोग उनसे बच्चे के पापा को लेकर भी सवाल पूछते देखे जा रहे हैं।

‘शादी कब हुई?
इलियाना डिक्रूज के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘शादी कब हुई?’ दूसरे ने लिखा, ‘बच्चे के पिता कौन हैं?’ हालांकि, इलियाना ने इस पोस्ट के जरिए ये साफ नहीं किया है कि वही प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी प्रेग्नेंसी का कयास लगा रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Sonam Bajwa पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, शावर के नीचे किया अपना भीगा बदन फ्लॉन्ट