समाचार प्लस
Breaking देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर मनोरंजन

बिना शादी के Ileana D’cruz बनने जा रही हैं मां! लोगों ने पूछा- कौन है पार्टनर?

image source : social media

बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने मंगलवार की सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसे देखकर लोग कयास लग रहे हैं कि इलियाना प्रेग्नेंट हैं। इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) ने  इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की हैं और अपना प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट  किया है. साथ ही वह (Ileana D’Cruz) जल्द अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

image source : social media
image source : social media

‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है’

इलियाना डिक्रूज(Ileana D’Cruz) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक में न्यू बॉर्न बेबी का बॉडीसूट नजर आ रहा है, जिस पर लिखा हुआ है, ‘अब एडवेंचर शुरू हो गया है।’ वहीं, दूसरी तस्वीर में एक पेंडेंट देखने को मिल रहा है, जिस पर ‘ममा’ लिखा हुआ है।

image source : social media
image source : social media

इलियाना के जरिए साझा किए गए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया जगत में हलचल मचा दी है। साथ ही लोग इसे देखकर उन्हें बधाइयां देने लगे हैं।

image source : social media
image source : social media

‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग’

एक्ट्रेस ने पिक्चर्स को साझा करते हुए चौंकाने वाला कैप्शन भी दिया है। इलियाना ने लिखा है, ‘जल्द आ रहा है, लिटिल डार्लिंग तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती हूं’।’ इलियाना का यह पोस्ट देखकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं। साथ ही उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इलियाना शादीशुदा नहीं हैं, ऐसे में लोग उनसे बच्चे के पापा को लेकर भी सवाल पूछते देखे जा रहे हैं।

image source : social media
image source : social media

‘शादी कब हुई?

इलियाना डिक्रूज के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘शादी कब हुई?’ दूसरे ने लिखा, ‘बच्चे के पिता कौन हैं?’ हालांकि, इलियाना ने इस पोस्ट के जरिए ये साफ नहीं किया है कि वही प्रेग्नेंट हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी प्रेग्नेंसी का कयास लगा रहे हैं।

 ये भी पढ़ें : Sonam Bajwa पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, शावर के नीचे किया अपना भीगा बदन फ्लॉन्ट

Related posts

Corona Update: 24 घंटों में सामने आए 234,281 नए मरीज, 18.8 लाख मामले अभी भी हैं सक्रिय, झारखंड में मिले 1038 नये मरीज

Manoj Singh

Krishi Ashirvaad Yojana: झारखंड के किसानों की हो गई मौज, इस बार खाते में 6000 नहीं बल्कि आएंगे पूरे 11000 रुपये

Sumeet Roy

पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रशांत कुमार की पत्नी Mamta Kumari बनायी गईं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य

Manoj Singh