IIT JEE Advanced Result 2023 : जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (IIT JEE Advanced Result 2023) आज जारी कर दिया गया है। इस बार की परीक्षाओं में हैदराबाद जोन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. टॉप 10 में से 6 छात्र हैदराबाद जोन से हैं. इस साल हैदराबाद जोन के वाविलला चिदविलास रेड्डी ने परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. परीक्षा का आयोजन करने वाले आईआईटी गुवाहाटी के अनुसार, रेड्डी ने 360 अंकों में से 341 अंक हासिल किए. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किए गए.
टॉप 10 में से 6 छात्र तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से
राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 10 रैंकों में से छह छात्र तेलुगु राज्यों से हैं. हैदराबाद जोन से जहां, टॉप 1 रैंक पर नगर कुरनूल जिला निवासी वीसी रेड्डी हैं. वहीं, चित्तूर जिले के रमेश सूर्य तेजा ने 338 अंकों के साथ रैंक-2 हासिल किया है. इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के अन्य चार छात्रों ने विभिन्न रैंक हासिल किये हैं. ए वेंकट शिवराम ने रैंक-5, बिक्कीना अभिनव चौधरी ने रैंक-7, एन बालाजी रेड्डी ने रैंक-9 और वेंकटमनिंदर रेड्डी ने रैंक-10 हासिल की है. साथ ही लड़कियों में 298 अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहने वाली नयाकांति नगा भव्याश्री भी हैदराबाद जोन से है.
वहीं, ऑल इंडिया टॉपर (IIT JEE Advanced Result 2023) की लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषि कालरा, चौथे स्थान पर राघव गोयल हैं, यह दोनों ही छात्र आईआईटी रुड़की जोन के हैं. ऑल इंडिया टॉप 10 में छठा स्थान आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र प्रभव खंडेलवाल ने हासिल किया है. इस सूची में सातवें स्थान पर आईआईटी दिल्ली जोन के छात्र मलय केडिया हैं.
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा (IIT JEE Advanced Result 2023) की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं. हैदराबाद जोन से आने वाली नयकांती नागा भाव्या श्री ने जेईई एडवांस में 298 अंक का स्कोर अर्जित किया है. उन्हें इस वर्ष जेईई एडवांस परीक्षा में महिला टॉपर घोषित किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, आईआईटी हैदराबाद जोन की ही नयाकांति नगा भव्याश्री 298 अंक प्राप्त कर लड़कियों में शीर्ष स्थान पर रहीं. आईआईटी गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “आईआईटी-जेईई एडवांस्ड के दोनों पत्रों की परीक्षा में कुल 1,80,372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनमें से 36,204 लड़कों और 7,509 लड़कियों ने जेईई एडवांस्ड 2023 की परीक्षा उत्तीर्ण की. इस परीक्षा में जोन वाइज सफल होने वाले छात्रों की संख्या में देखा जाए तो हैदराबाद में अधिक है. हैदराबाद में 10432, दिल्ली में 9290, मुंबई में 7957, खड़गपुर में 4618, कानपुर में 4582, रुड़की में 4499 और गुवाहाटी में 2395 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. इसके अलावा सफल हुए परीक्षार्थियों में 13 विदेशी छात्र भी शामिल हैं.”
इस साल करीब 1,95,000 छात्रों ने परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन किया था, लेकिन परीक्षा में 95 प्रतिशत परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इसके अतिरिक्त, IIT कानपुर जोन में 12 सिटीज के 77 परीक्षा सेंटर थे, जहां कुल 23,677 पंजीकृत उम्मीदवारों में से, कुल 22,955 छात्रों ने दोनों पेपर दिये थे. वहीं, इस परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी परीक्षार्थियों ने भी रेजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 108 छात्रों ने परीक्षा में उपस्थिति दर्ज की, लेकिन उत्तीर्ण केवल 13 छात्र ही हुए हैं.
न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार
ये भी पढ़ें : बदले जाएंगे आदिपुरुष के विवादित डायलॉग, मेकर्स ने लिया यू टर्न
IIT JEE Advanced