पत्नी ऐसी हो तो फिर सब्जी खरीदने में पति को ना हो परेशानी! IFS की पत्नी ने ऐसी दी लिस्ट चकरा जायेंगे आप!

पत्नी ऐसी हो तो फिर सब्जी खरीदने में पति को ना हो परेशानी! IFS की पत्नी ने ऐसी दी लिस्ट चकरा जायेंगे आप!

पति का समाज में चाहे कैसा भी रुतबा हो, लेकिन घर में तो पत्नी की ही चलती है। न सिर्फ चलती है, बल्कि उसकी बात भी माननी पड़ती है। आखिर घर की कमांड तो उन्हीं के हाथों में होती है। पत्नियों को यह भी तो लगता है कि उनके पतियों का दिमाग उतना ही चलता है, जिस काम को करने के लिए वे घर से निकलते हैं, उन बेचारों को घरेलू बातों की कहां जानकारी होगी। इसके कोई भी घरेलू सामान खरीदना तो उन्हें पूरी तरह समझा कर ही सामान लाने भेजती हैं।

खैर, ऐसी ही सब्जियों की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो एक पत्नी (पत्नी भी आम नहीं, एक आईएफएस  की पत्नी) अपने पति को सब्जियों की लिस्ट देती। लिस्ट देखकर ही आप समझ जायेंगे कि बेचारे पति को सिर्फ सब्जियां ही नहीं लानी हैं, बल्कि किस तरह की और कैसी सब्जियां लानी हैं, गिन-गिन कर उसकी हिदायत उसमें दी गयी है।

सोशल मीडिया पर पूर्व अधिकारी मोहन परगैन ने पत्नी द्वारा दिये गए दिशानिर्देश की तस्वीर साझा की है। देखते ही देखते पूर्व अधिकारी का ये पत्र वायरल हो गया है। इस पेज में उनकी पत्नी पूरी सावधानी से उन्हे सब्जी खरीदने के लिए गाइड कर रही है।

सब्जियों की लिस्ट में ऐसे दिये गये निर्देश

टमाटर – पीले और लाल रंग के मिश्रण वाले टमाटर का चयन करना है। ढीले और छेद वाले टमाटर का चयन नहीं करना है।

आलू – मीडियम साइज को चुनना है। (आलू की अलग अलग साइज की तस्वीर भी है)

मेथी – अच्छी पत्ती हो उसमें कोई छेद नहीं होनी चाहिए एवं मुरझाई पत्तियों का चयन नहीं करना है।

भिंडी – न तो बहुत हार्ड और न ही बहुत साफ्ट हो। ऐसी भिंडी लेनी है जो आसानी से टूट जाए।

इतना ही नहीं, यही नहीं मिर्च, पालक, प्याज, आलू, दूध और दही को लेकर भी निर्देश दिये गये है।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प पर फिर हुआ जानलेवा हमला! गोल्फ खेलते वक्त ‘AK 47’ से चली गोली!