क्रिसमस पर बिना पेरेंट्स की इजाजत बच्चों को Santa Claus बनाया तो होगी कार्रवाई…!

image source: social media

Santa Claus No Entry: मध्य प्रदेश में  क्रिसमस से पहले बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आदेश जारी किया है कि क्रिसमस के त्योहार पर स्टूडेंट्स को सेंटा क्लॉज (Santa Claus) बनाने से पहले स्कूलों को पेरेंट्स से लिखित अनुमति लेनी होगी। बाल आयोग ने कहा कि यह कदम इस वजह से उठाया गया है ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दरअसल हिंदू संगठनों की लंबे समय से मांग रही है कि क्रिसमस के मौके पर बिना पेरेंट्स की अनुमति के मिशनरी स्कूल समेत तमाम स्कूल उनके बच्चों को सांता क्लॉज (Santa Claus) बना देते हैं, जो सही नहीं है. ऐसे में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडे ने निर्देश जारी करते हुए लिखा है,”विविध आयोजनों के अवसर पर स्कूलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले चयनित बालक-बालिकाओं को विशेष वेशभूषा एवं अन्य कोई पात्र बनाए जाने के लिए विद्यालय संस्था द्वारा बालक-बालिकाओं के अभिभावकों से लिखित अनुमति प्राप्त कर ही बनाया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। यदि इस संबंध में कोई शिकायत या विवाद पाया जाता है, तो स्कूल-संस्था के विरुद्ध संबंधित अधिनियमों के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल-संस्था की होगी।

न्यूज़ डेस्क/ समाचार प्लस, झारखंड- बिहार

ये भी पढ़ें : दुष्कर्म की शिकार झारखंड की मासूम की मौत, दिल का दौरा पड़ने के बाद तोड़ा दम