रिम्स की स्वास्थ्य सुविधा सुधर नहीं सकती तो बंद करें, झारखंड HC की तल्ख टिप्पणी

If the health facilities of RIMS cannot be improved then shut it down, HC's harsh comment

झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं पर हाई कोर्ट ने एक बार फिर से तल्ख टिप्पणी की है। झारखंड हाई कोर्ट ने रिम्स की लचर स्वास्थ्य स्वास्थ्य व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दिया कि अगर इस अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधर सकती तो इसे बंद कर देना चाहिए। हाई कोर्ट ने रांची में प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। हाई कोर्ट ने कहा राज्य सरकार से मौखिक रूप में कहा कि वह रिम्स की चिकित्सा व्यवस्था, उपकरण स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर मरीजों को व्यवस्थित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाए। अगर वह ऐसा नहीं कर सकती तो फिर इस अस्पताल को बंद कर दे। इसके साथ ही बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे क्लिनिकों पर राज्य सरकार ने क्या कार्रवाई की, उसका भी ब्यौरा मांगा।

बता दें कि आये दिनों रिम्स ही नहीं, रांची के दूसरे अस्पतालों से अव्यवस्था की खबरें आती रहती हैं। इसको लेकर बार-बार अदालतों में याचिकाएं दायर की जाती हैं, कोर्ट सरकार को नसीहत देता रहता है। लेकिन स्वास्थ्य-व्यवस्थाएं सुधरने का नाम ही नहीं लेतीं।

झारखंड हाईकोर्ट रिम्स की स्वास्थ्य सुविधाओं पर पहले भी सवाल उठा चुका है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पूछा था कि रिम्स की व्यवस्था क्यों नहीं सुधर रही?

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  Budget 2024: सरकार ने नयी कर व्यवस्था को अधिक आकर्षक बनाया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *